Story Content
प्रदेश में जारी बारिश के बीच सोमवार को जिला चंबा (Chamba) के सलूनी अनुमंडल के सरोग व कंडवारा में बादल फट गए. बडोगा गांव में भूस्खलन से मकान की दीवार गिरने से 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई. लड़के के माता-पिता घायल हैं. कंधवारा में बादल फटने से 6 घर मलबे से भर गए। प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
सलूनी अनुमंडल के सरोग प्रथम व द्वितीय में एक पैदल पुल, एक घरात, दो गौशाला तथा बीस भेड़-बकरी, गाय-बैल पानी की तेज धारा में बह गए. जिला चंबा में भारी बारिश से छह पक्के मकान, सात कच्चे मकान, पांच गौशाला, 11 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 10 वाहन बह गए हैं.
वाहन पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त
हड़सर-भरमौर मार्ग पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से वाहन पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अगले दो-तीन दिनों के लिए यात्रा स्थगित करने की अपील की है. राज्य में 81 सड़कों पर सोमवार शाम तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. 79 बिजली ट्रांसफार्मर और 13 पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.