नए साल का पहला महीना बनाना चाहते हैं खास, तो इन जगहों पर जरूर घूमे

नया साल शुरू हो चुका है ऐसे में लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं कि नए साल पर उन्हें क्या कुछ नया करना है तो नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में पढ़ने वाली छुट्टियों पर आप किन किन जगहों पर फैमिली के साथ घूम कर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

  • 472
  • 0

नया साल शुरू हो चुका है ऐसे में लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं कि नए साल पर उन्हें क्या कुछ नया करना है तो नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में पढ़ने वाली छुट्टियों पर आप किन किन जगहों पर फैमिली के साथ घूम कर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं अगर आप कहीं हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो जनवरी का महीना आपके लिए बेहद ही अच्छा है इसमें आप बेहद ही कम बजट में कम खर्चे में घूमने लायक जगह पर घूम सकते हैं तो चलिए जानते हैं किन किन जगहों पर सैर करें.

नए साल के नए महीने में इन जगहों पर जरूर घूमे

गोवा

सर्दियों के मौसम में खासकर दिसंबर और जनवरी के महीनों में गोवा ट्रिप पर जाना एक शानदार आइडिया हो सकता है. जनवरी में दोस्तों, पार्टनर या परिवार के साथ गोवा घूमने जरूर जाएं. यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं. इसके साथ ही कई अलग-अलग तरह की गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग गोवा घूमने आते हैं. यहां आप बीच पर जा सकते हैं, नाइटलाइफ और पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं.

बीकानेर

जनवरी की सर्दियों में राजस्थान के शहरों की सैर की जा सकती है. राजस्थान के बीकानेर की यात्रा करना भी बेहतर होगा. इस अवसर पर बीकानेर के भवनों की सजावट की जाती है. बीकानेर में घूमने के लिए करण महल, अनूप महल, फूल महल सबसे अच्छी जगह हैं. यहां आप ऐतिहासिक इमारतों की सजावट के बीच नए साल का जश्न मना सकते हैं.

दार्जलिंग

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाना चाहते हैं और मनाली-शिमला के अलावा किसी हिल स्टेशन पर भी जाना चाहते हैं तो आप दार्जिलिंग की यात्रा पर जा सकते हैं. जनवरी में घूमने के लिए दार्जिलिंग एक अच्छी जगह है. यहां के चाय के बागान, खूबसूरत बौद्ध मठ और टॉय ट्रेन बहुत मशहूर हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT