Story Content
भगवान शिव की लीला है कि जहां सभी देवी देवताओं के स्वरुप की पूजा होती है वही देवों के देव महादेव जो निर्विकार, निराकार और ओंकार स्वरुप हैं उनकी लिंग रुप में पूजा होती है.लेकिन यह शिवलीला यहीं पर समाप्त नहीं होती है. वही महादेव के कई नाम हैं, शंकर, भोलेनाथ, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधर आदि. भगवान शिव की मूर्ति और शिवलिंग दोनों ही स्वरुपों में होती है. शरीर पर बाघ की छाल धारण करने वाले, कैलाश के वासी शिव दूसरे परमात्माओं से बेहद अलग हैं, वो भोले हैं और सांसारिक नियमों से परे हैं. कैलाश में वास करते हैं, नंदी, भूत-प्रेत और अन्य गुणों के साथ. आज हम आपको भारत के कुछ विशालकाय शिवलिंगों की तस्वीरों को ढूंढ कर लाये हैं जिसको देखकर आप यहीं पर दर्शन कर पाएंगे.
2. कोटिलिंगेश्वर, कर्नाटक
3. सिद्धेश्वर नाथ, अरुणाचल प्रदेश
4. भोजेश्वर महादेव, मध्य प्रदेश
5. बदवीलिंग, कर्नाटक
6. अमरेश्वर महादेव, छत्तीसगढ़
7. बृहदेश्वर, तमिलनाडु
8. हरिहर धाम, झारखंड
Comments
Add a Comment:
No comments available.