इंदौर शहर के विजय नगर थाना इलाके में रसोमा चौराहे पर एक मॉडल श्रेया कालरा का प्लैश मॉब डांस काफी लोग सोशल मीडिया पर देख रहे है.
एक मॉडल की डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि वीडियो जहा से वायरल हुआ है वो जगह भारत की सबसे साफ-सफाई वाले इलाके में से एक मानी जाती है. जी हां आप ने सही सुना ये वीडियो शहर इंदौर का है. इंदौर शहर के विजय नगर थाना इलाके में रसोमा चौराहे पर एक मॉडल श्रेया कालरा का प्लैश मॉब डांस काफी लोग सोशल मीडिया पर देख रहे है.
ट्राफिक सिग्नल पर जितने भी लोग थे, सभी चकित रह गए. जब उन लोगों ने देखा कि मॉडल श्रेया कालरा ने अचानक वहां आकर फ्लैश मॉब डांस शुरू कर दिया. जब लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा तो कई तरह के रिएक्शन भी आने लगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के गृह मंत्री डॉ पुरुषोत्तम मिश्रा ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की हैं और उन्होंने कारवाई करने का भी निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि ट्राफिक सिग्नल पर फ्लैश मॉब करने को लेकर मॉडल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो लेकिन तरीका गलत है, इसलिए कारवाई जरूरी है ताकि आगे कोई भी व्यक्ति सड़क पर इस तरह के काम नहीं करे.