महाराष्ट्र के अहमदनगर और अकोला शहर में हिंसा की घटना के बाद से दोनों इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है.
Maharastra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर और अकोला शहर में हुई हिंसा की घटना से तनाव की स्थिति बनी हुई है. यहां अहमदनगर के शहर शेवगांव में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना सामने आई है. वहीं अकोला में भी दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों ही घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. अकोला की घटना में पुलिस ने अब तक 45 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ 300 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. कल शाम से आज 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.
अहमद नगर में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा
बता दें कि अहमद नगर के शेवगांव में 14 मई की रात छत्रपति संभाजी महाराज जयंती के अवसर पर रात 8 बजे शोभा यात्रा निकाली गई थी. तभी कुछ लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया. दूसरे समूह के अनुसार पहले धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया, जिसके बाद जुलूस पर पथराव किया गया. इसके दोनों पक्षों में पथराव शुरु हो गया. पथराव के बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़ फोड़ की और दुकानों पर भी हमला किया.
अकोला में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा
वहीं, अकोला शहर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 2 पुलिस समेत आठ लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद जिले के 4 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि किसी सोशल मीडिया मंच पर धार्मिक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद दो गुटों में हिंसा भड़क गई.
संजय राउत की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र में हुई हिंसा की घटना पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, इस मामले में राज्य के गृह मंत्री को बोलना चाहिए. अगर उन्हें राजनीति से फुर्सत होगी तो वो कानून-व्यवस्था के बारे में सोचेंगे और बोलेंगे. मुझे लगता है कि इस राज्य के गृह मंत्री को महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था से मतलब नहीं है क्योंकि वो 24 घंटे राजनीति में व्यस्त रहते हैं.