VHP के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने राहुल गांधी के राम लला के दर्शन न करने पर उठाए सवाल

गोविंद नगर स्थित श्रीमुनि हिंदू इंटर कालेज में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम अगले साल पूरा हो जाएगा. इसी वर्ष रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी.

  • 445
  • 0

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री जयंत राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अब तक अयोध्या में रामलला का दर्शन नहीं करने पर सवाल उठाए है. उन्होंने पूछा, राहुल गांधी बताए की उन्हें रामलला का दर्शन करने से कौन रोका है. जब कि अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे समेत कई नेता अब तक दर्शन कर चुके हैं 

अगले साल तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का काम 

गोविंद नगर स्थित श्रीमुनि हिंदू इंटर कालेज में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम अगले साल पूरा हो जाएगा. इसी वर्ष रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. विहिप के दो दिवसीय बैठक के समापन की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन के दौरान संगठन विस्तार की कार्य योजना पर चर्चा हुई. 

क्षेत्र में धर्मांतरण और गोवंश की हत्या न हो

उन्होंने कहा कि विहिप कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि उसके क्षेत्र में धर्मांतरण न हो. गोवंश की हत्या न हो. उन्होंने कहा कि विहिप के लिए हिंदू समाज एक है, जातियां और गुरु परिवार, रीति-रिवाज अलग हो सकते हैं लेकिन सभी हिंदू एक हैं. आज जो राम का विरोध कर रहे हैं भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे.

दो दिवसीय समीक्षा में इन मामलों का किया गया निस्तारण

संगठन के प्रांत प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी ने बताया, दो दिवसीय समीक्षा के दौरान बताया गया कि संगठन के प्रयास से 4809 गोवंश रक्षा,119 ग्रामों में 340 किसानों को गो आधारित कृषि प्रशिक्षण और 258 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया. लव जिहाद के 80 मामले निस्तारित कर हिंदू कन्याओं की रक्षा की गई.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT