सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्यतिथि: लोह पुरुष को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 75वीं पुण्यतिथि है. आइए जानते हैं कि उन्हें किस तरह से श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह.

  • 1017
  • 0

लोह पुरुष के नाम से मशहूर भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज पुण्यतिथि हैं. सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था. उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था.  सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.

एम.वेंकैया नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा,'आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य तिथि है. कृतज्ञ राष्ट्र के साथ उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं. उन्होंने लिखा, स्वाधीनता आन्दोलन में उनका त्याग और संघर्ष, राष्ट्र के एकीकरण और अखंडता के लिए उनका दृढ़ संकल्प,देश का प्रत्येक नागरिक आज भी सम्मान के साथ कृतज्ञतापूर्वक याद करता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी की श्रद्धांजलि अर्पित

वहीं, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा,' मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने एक मजबूत और समृद्ध भारत की नींव रखी. उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें हमेशा एकता, अखंडता और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा.

सरदार पटेल को बताया एकता का प्रतीक

गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को भारत की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा,' सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है. सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया. उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT