उत्तराखंड के निदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा, "रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को 7 मई की शाम को एक पत्र मिला,
रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक पत्र मिला जिसमें उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. पत्र में उत्तराखंड के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार स्टेशन शामिल हैं. पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एरिया कमांडर बताया.
यह भी पढ़ें : अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं कर पा रही पुलिस फोर्स
उत्तराखंड के निदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा, "रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को 7 मई की शाम को एक पत्र मिला, जिसमें लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार नाम के 6 रेलवे स्टेशनों को सलीम अंसारी, जेईएम एरिया कमांडर द्वारा उड़ाने की धमकी दी गई थी.
हालांकि पुलिस ने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है. उन्होंने कहा, 'मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है. फिर भी एहतियात बरती जा रही है.