सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर सब हैरान है. आपको बता दें कि यह वीडियो बाढ़ के पानी का है जिसमें एक कार फंस गई है.
देश के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर सब हैरान है. आपको बता दें कि यह वीडियो बाढ़ के पानी का है जिसमें एक कार फंस गई है और उसके बाद जिस तरह से उसका रेस्क्यू किया गया उसने लोगों का दिल जीत लिया है.
#WATCH | Uttarakhand: Occupants of a car that was stuck at the swollen Lambagad nallah near Badrinath National Highway, due to incessant rainfall in the region, was rescued by BRO (Border Roads Organisation) yesterday. pic.twitter.com/ACek12nzwF
— ANI (@ANI) October 19, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास उफनते लामबगड नाले की है, जहां भारी बारिश के कारण नाले में कार फंस गई. फिलहाल इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि यह नजारा कितना खतरनाक होगा. इसके साथ बाद कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ की टीम ने जेसीबी की मदद से कार का रेस्कयू किया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.