Hindi English
Login

31 मई तक Uttar Pradesh में बढ़ा दिया गया Lockdown, जानिए किन चीजों पर मिली है छूट

Uttar Pradesh में Lockdown 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जानिए किन चीजों पर मिली छूट.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 23 May 2021

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन (Lockdown) 31 मई तक बढ़ाने का फैसला कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से ये जानकारी सामने आई है कि एहतियात बरतते हुए एक हफ्ते के लिए अब पाबंदियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस बात का फैसला खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य में 31 मई तक 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहने वाली है. लेकिन इन सबके बीच औद्योगिक गतिविधियों को पहले की तरह चालू रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: अपनी लाडली Suhana Khan को डेट करने वाले के लिए Shahrukh Khan ने बनाए थे ये रूल्स

सामने आई जानकारी के मुताबिक इस कर्फ्यू के वक्त जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी चीजों पर अब पाबंदी रहने वाली है. इन सबके अलावा मेडिकल इमजरेंसी में हुई आवाजही के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियों को छूट तक दी गई है. लेकिन आम लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहने वाली है. 

बिना किसी अहम वजह के चलते घर से बाहर निकलने पर रोक लगी रहेगी. वैसे यूपी में भले ही लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब राज्य में कोरोना काबू में आता दिख रहा है. वैसे देश में कोरोना के मामले कम होते हुए नजर आ रहे हैं और मौतें भी पहले से कम है.

ये भी पढ़ें:  Alert: ज्यादा Steroid लेने से नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से भी हो सकता है Black Fungus

राज्य में इस वक्त कोरोना के 94,482 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 18, 978 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 6,046 केस सामने आए हैं. इसके अलावा 226 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबसे ये नजर आता है कि राज्य में संक्रमण दर काफी कम हो गई है. ऐसे में स्थिति सुधरती हुई नजर आ रही है, लेकिन सरकार इस वक्त किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहती है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.