भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मांतोडकर, राहुल गांधी के साथ एक्सट्रेस की तस्वीरें वायरल

अदाकार उर्मिला मातोंडकर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 8 बजे सेना की छावनी के पास से राहुल गांधी के साथ मार्च किया.

  • 557
  • 0

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हो चुके हैं. अब इस फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए  एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर ने भी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ज्वाइन किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा  आज सुबह जम्मू के नगरोटा शहर से फिर से शुरू हुई. अदाकार उर्मिला मातोंडकर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 8 बजे सेना की छावनी के पास से राहुल गांधी के साथ मार्च किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत करने के लिए मार्ग के किनारे सड़क पर कतार लगा दी.

यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बातचीत करती नजर आईं मातोंडकर 

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर इस समय शिवसेना में हैं. उन्होंने सितंबर 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर 2020 में शिवसेना का दामन थाम लिया था. उर्मिला क्रीम कलर के ट्रेडिशनल कश्मीर फेरन (ढीला गाउन) और बीनी टोपी पहने मातोंडकर राहुल गांधी के साथ मार्च के दौरान बातचीत करती नजर आई. वहीं अब सोशल मीडिया पर उर्मिला की राहुल गांधी के साथ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. 

श्री नगर में समाप्त होगी यात्रा 

बता दें कि राहुल गांधी की ये यात्रा गुरुवार को पंजाब से कश्मीर में दाखिल हुई थी. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा श्रीनगर में समाप्त होगी. उससे पहले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन तथा बनिहाल में यात्रा के ठहराव का कार्यक्रम तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक विशाल रैली के साथ राहुल गांधी की इस यात्रा का समापन होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT