Hindi English
Login

उर्फी जावेद ने किया खुलासा, क्यों नहीं मिल रहा उनको फिल्मों में ब्रेक

इसके बाद उर्फी से पूछा गया कि उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को अपनी पिक्चर्स भेजी है? इस सवाल पर उन्होंने कॉन्फिडेंस से कहा कि मुझे लगता है कि हर कास्टिंग डायरेक्टर को पता है कि एक उर्फी जावेद भी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | मनोरंजन - 25 May 2022

फैशन और ट्रेंड से आगे चलने वाली उर्फी जावेद अपनी अदा से लगभग पूरे देश को आकर्षित कर चुकी है. फैशन डिजाइनर के तौर पर एक से बढ़कर एक कपड़े खुद ही अपने क्रिएटिविटी से बनाती है और उसी की वजह से वो लाइमलाइट में भी काफी रहती है.  लेकिन फिर भी उर्फी को अभी तक बड़े प्रोडक्शन से किसी भी फिल्म के ऑफर नहीं आए हैं. 


एक इंटरव्यू के दौरान जब उर्फी जावेद से पूछा गया कि क्या वो अटेंशन पाने के लिए इस तरह के कपड़े पहनती है? तो उर्फी ने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि उन्हें अटेंशन नहीं चाहिए वो झूठ बोलते है. अटेंशन किसे नहीं चाहिए होती है? तो मैं ऐसे और क्यूं ना करूं. मुझे फिल्म नहीं मिल रही है लेकिन क्या मैं इस तरह से अपने लिए अच्छा नहीं कर रहीं हूं?


इसके बाद जब उर्फी जावेद से पूछा गया कि आपको फिल्म क्यों नहीं मिल रही है? तो इसपर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मेरे बाप का नहीं है. अगर मैं ऐसे सोचूं कि मुझे काम बहुत जल्दी मिल जाना चाहिए, तो ये मेरे पार्ट पर काफी गलत होगा. बॉलीवुड में मुझे अभी 5 साल देने की जरूरत है.

इसके बाद उर्फी से पूछा गया कि उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को अपनी पिक्चर्स भेजी है? इस सवाल पर उन्होंने कॉन्फिडेंस से कहा कि मुझे लगता है कि हर कास्टिंग डायरेक्टर को पता है कि एक उर्फी जावेद भी है.

पैपराजी को पोज देने के बात पर उर्फी ने जवाब दिया कि वीडियोज कई सारी सड़कों पर ही बनती है. इसके बाद उन्होंने कहा कि कई बार तो मुझे बताया भी नहीं जाता कि मेरी वीडियो बन रही है. आपको पहले मेरी परमिशन लेनी चाहिए. लेकिन यकीन मानिए मैं कभी किसी को सेल्फी के लिए मना नहीं करती. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.