2021 में बॉलीवुड के अंदर देखने को मिलेगा इन फिल्मों का रिमेक, नहीं होगा ओरिजनल कंटेंट

2021 में इस बार लोगों को ओरिजनल कंटेंट नहीं रीमेक देखने को मिलेंगे वो भी हॉलीवुड और साउथ फिल्मों के जोकि कुछ इस तरह से हैं।

  • 1847
  • 0

2020 में तमाम ऐसी फिल्में रही जोकि साउथ मूवी का हिंदी रीमेक थीं। ऐसी ही 2021 भी रहने वाला है। फिल्ममेकर्स एक बार फिर से किसी दूसरी भाषा में बनी हिट फिल्म का रीमेक बनाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में चलिए हम आपको बतात हैं कि साल 2021 में कौन सी फिल्मों का रीमेक अब दर्शकों को देखने को मिलेगा।

जर्सी 

फिल्म जर्सी की जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में पिछले साल बनी रही है। ये 2019 में रिलीज हुई एक तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक होने वाली है जिसे इसी टाइटल के साथ ही रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन गौतम टिन्नानुरी ने मूल फिल्म का निर्देशन किया था और वही इस रीमेक का दोबाररा निर्देशन करने वाले हैं। इस फिल्म अर्जुन रायचंद की भूमिका शाहिद कपूर निभाते हुए नजर आएंगे।

लाल सिंह चड्ढा 

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई दिखाई दी है। ये हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गम्प के रीमेक पर आधारित है। इस फिल्म में आमिर खान एक सरदार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

द गर्ल ऑन द ट्रेन

2015 में एक किताब आई थी Paula Hawkin जिस पर आधारित एक 2016 में रिलीज हुई थी जिसका अब बॉलीवुड में रीमेक किया जाने वाला है। फिल्म में एमिली ब्लंड ने एक तलाकशुदा शराबी महिला का किरदार निभाया था जोकि अब रीमेक फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीति चोपड़ा निभाती हुई दिखाई देगी।

विक्रम वेधा

2021 में बॉलीवुड तमिल भाषा की फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक  इसी टाइटल से लेकर आएगा। फिल्म के अंदर आपको आमिर खान और सैफ अली खान लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

रैम्बो 

बॉलीवुड में हॉलीवुड फिल्म का रीमेक बनते हुए नजर आएगा। टाइगर श्रॉफ की फिल्म रैम्बो वैसे भी पिछले एक साल से चर्चा का विषय बनी हुई है। रफ एंड टफ की भूमिक निभाते हुए टाइगर दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस काफी बेताब हैं।

द इंटर्न

ये फिल्म एक विधवा महिला की कहानी है जोकि वापस से काम पर लौटना चाहती है वो भी एक इंटर्न के तौर पर। इस दिलचस्प कहानी के लिए दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर को फाइनल किया गया था। लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद अब देखा जाएगा कि इस फिल्म में उनकी जगह कौन नजर आएगा।

डियर कॉमरेड

धर्मा प्रोडक्शन की ओर से 2019 में  साउथ की सुपरहिट फिल्म के रीमेक राइट्स खरीद लिए थे। लेकिन कोरोना की वजह से उस पर कोई काम नहीं हुआ था। 2021 में धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना शुरु कर देगा।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT