Hindi English
Login

UP Weather Update: यूपी में झमाझम बरसे बादल, जानिए कब तक रहेगा मौसम मेहरबान

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अगस्त के शुरुआत के साथ ही मौसम भी मेहरबान हुआ है. आज सुबह से ही लखनऊ समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 02 August 2023

Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. जिससे मौसम सुहाना हो गया है. तेज गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने अब राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना है. राज्य में 6 अगस्त तक यूं ही मौसम बना रह सकता है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी होने की चेतावनी जारी की गई है. तेज बारिश के चलते लखनऊ के इलाकों में जल जमाव हो गया है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

आज पूरे प्रदेश में होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक 2 अगस्त को राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चलने की संभावना है. राज्य के दक्षिण भाग जहां तापमान में 3-4 डिग्री सेस्थियस गिरावट की संभावना को छोड़कर अधिकतम तापमान में अगले 5 दिन तक कोई बड़ा बदलाव नहीं है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग ने प्रयागराज और बुंदेलखंड के आसपास जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा बहराइच, फुरसतगंज, झांसी, गोरखपुर, हरदोई उरई समेत प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर छिटपुट बारिश भी दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.