Story Content
यूं तो आपने कई सेलेब्स के बड़े-बड़े फैंस देखे होंगे. लेकिन सलमान खान का एक फैन उनके लिए इतना जुनूनी है कि उसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं कौन है ये फैन.
यूपी के मुराबाद में सलमान खान के फैन ने शादी करने से मना कर दिया है. उसका कहना है कि वह तब तक शादी नहीं करेगा जब तक वह अभिनेता सलमान खान से मिल नहीं लेता है. इस फैन का नाम युसूफ है वह पेशे से गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करता है. युसूफ को सलमान खान से मिलने का ऐसा जुनून सवार है, वह अपने जिद्द पर अड़ा है कि, वो शादी तभी शादी करेगा जब अभिनेता सलमान खान से मुलाकात कर लेगा.
व्हाट्सऐप डीपी पर भी सलमान खान की फोटो
युसूफ सलमान खान के लिए एक डायरी भी बना रखी है. जिसपर लिखा है कि ‘सलमान खान I LOVE YOU’. सलमान के इस फैन ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर भी सलमान खान की फोटो लगा रखी है. वह हर बार सिर्फ एक ही बात कहता है कि जब तक उसकी सलमान खान से मुलाकात नहीं हो जाती, वह शादी नहीं करेगा.
सलमान की फिल्में 100 से ज्यादा बार देखी
मोहम्मद युसूफ मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंगुपुरा के रहने वाले हैं. वह पेशे से कारों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं. वह सलमान खान की 1990 से अब तक आई सभी फिल्में देख चुके हैं. बताया जाता है कि उन्होंने सलमान खान की कई फिल्में तो 100-100 बार देखी हैं. यूसुफ ने मीडिया को मुरादाबाद जनपद के सिनेमा घरों से मिले प्रमाण पत्र दिखाए. उन्हें सिनेमा घरों की तरफ से इतनी बार फिल्म देखने के लिए अवॉर्ड भी दिए हैं.
अब जाएगा मुंबई
बता दें कि युसूफ अनेक प्रयास करने के बाद भी अपने विकलांग पिता की जिम्मेदारी के चलते मुंबई सलमान खान से मिलने नहीं जा पाया. मगर अब उसने मुंबई जाने की ठान ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह 21 जनवरी को मुंबई जा रहा है. इस दौरान अगर उनकी मुलाकात सलमान खान से होती है तो वह वापस आकर शादी कर लेगा.
क्यों नहीं मिल पाए अभी तक सलमान खान से
यूसूफ का कहना है की उसके पिता विकलांग हैं. वह उनकी देख-रेख करता है. पिता की जिम्मेदारी की वजह से वह चाह कर भी सलमान खान से मिलने मुंबई नहीं जा पाया है. उसका कहना है कि अब उसने ठान लिया है कि सलमान खान से मिलकर रहेगा. युसूफ ने कहा कि वह अब 21 जनवरी को सलमान खान से मिलने की कोशिश करने मुंबई जा रहा है. वह इस बार सलमान खान से मिलकर ही रहेगा और आकर शादी भी कर लेगा
Comments
Add a Comment:
No comments available.