Story Content
ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी होने से लूट की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. कटघर आउटर पर बदमाशों ने दो वारदात को अंजाम दिया. इसकी शिकायत यात्रियों ने जीआरपी से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला ने हापुड़ और चंडीगढ़ जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रविवार दोपहर पीड़िता ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर जीआरपी एक्टिवेट किया और मुरादाबाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया.
यह भी पढ़ें:Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी व लू का कहर, दिल्ली में जारी किया गया येलो अलर्ट
शनिवार देर रात मुरादाबाद से गुजरने वाली फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नहीं होने के कारण गोविंदनगर आउटर पर खड़ी थी. इस दौरान पांच-छह बदमाश लाठियों के साथ जनरल कोच में चढ़ गए. इसके बाद उसने यात्रियों को धमकाकर लूटना शुरू कर दिया और उनसे दस मोबाइल व 3500 रुपये लूट लिए. लोगों ने इसका विरोध किया तो उन पर लाठियों से हमला कर दिया. इससे कुछ यात्री घायल भी हो गए. ट्रेन के आगे बढ़ने पर बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.