Story Content
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दुबग्गा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और एटीएस की टीमों ने एक घर को घेर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस और एटीएस को यहां एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पूछताछ के बाद अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है.
दुबग्गा के पास काकोरी में एटीएस का तलाशी अभियान जारी है. इधर कुछ संदिग्ध लोगों के फरीदी नगर में छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस व एटीएस की टीम। बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे अलकायदा के आतंकी हैं. इनके आका पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से बताए जा रहे हैं.
चारों तरफ से की गई घेराबंदी
जिस घर में आरोपी छिपे होने की सूचना है. उसे नजरबंद कर दिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. घर के आसपास भारी पुलिस बल मौजूद है। घर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. घर के चारों ओर के रास्ते बंद कर दिए गए हैं ताकि कोई भी क्षेत्र से बाहर न आ सके और कोई बाहर से प्रवेश न कर सके.
Comments
Add a Comment:
No comments available.