उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. बता दें हादसा डीएफसीसी पर हुआ. हादसे के बाद पुलिस और रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. मालगाड़ी कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई. यह जानकारी अभी तक ठीक से उपलब्ध नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है.
यह भी पढ़ें:Bank Holidays May 2022: मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक छुट्टियों की लिस्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरथना रेलवे स्टेशन और इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लाद कर कानपुर से दिल्ली जा रही थी. सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और संभाग के आला अधिकारी भी तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए. दिल्ली, आगरा, टूंडला और झांसी से भी दुर्घटना राहत ट्रेनों को तत्काल रवाना कर दिया गया है.