उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सेंगोल की फोटो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.
New Parliament Building inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अब तक तकरीबन 20 दलों ने समारोह में शामिल होने से किनारा कर लिया है. प्रधानमंत्री 28 मई को इसका उद्घाटन करेंगे. इसी को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार को घेर रहा है. अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेंगोल की तस्वीर ट्वीट कर भाजपा से सवाल पूछा है.
सेंगोल सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक: अखिलेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है.'
बीजेपी के झूठे मुकदमों का सच बाहर आना शुरू: अखिलेश
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुकें उन्होंने आजम खान का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, भाजपा राज में झूठे मुक़दमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है. जनता पर दबाव डालकर झूठा मुक़दमा करवाने वाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए. इस आधार पर मा. आज़म खान साहब की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली हो. कोर्ट सत्ता की संलिप्तता की जाँच करें.
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने इससे पहले बीजेपी के महा संपर्क अभियान का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'उप्र में भाजपा के सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं. ये महा जनसंपर्क अभियान बता रहा है कि भाजपा का गाँव-गरीब से समर्पक टूट चुका है.'