Story Content
कानपुर में बुधवार को विकास की नई कहानी लिखी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को मेट्रो देकर विकास पथ को गति देने का काम किया है. इस दौरान सीएम ने अन्य विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़े: हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कानपुर के लोगों को अगले एक से डेढ़ महीने में मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी. राज्य में मेट्रो का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे घनी आबादी वाले शहर में मेट्रो के आने से बेहतर परिवहन सुविधाएं शुरू होंगी. सीएम योगी ने कहा, 'मेट्रो का ट्रायल रन तय समय से पहले शुरू हो रहा है. अगले 4 से 5 हफ्ते में कानपुर के लोग मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. कानपुर अब मेट्रो सिटी बन गया है. मेट्रो का निर्माण कार्य 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था. 19 महीने से दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. उस महामारी में मेट्रो कर्मचारियों और अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की. मेरी कोशिश थी कि अगले चार-पांच हफ्ते में कानपुर के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो निदेशक और उनकी टीम को बधाई देते हुए भारत सरकार को भी धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़े: तमिलनाडु में लगातार बारिश जारी, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. लॉन्च के साथ ही मेट्रो का ट्रायल करीब 40 दिनों तक चलेगा. 25 दिसंबर से आम लोग आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे. इस दौरान सीएम ने अन्य विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.