UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक घटाया

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है.

  • 913
  • 0

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. सीए योगी ने आदेश दिया है कि अब सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम आधे घंटे से ज्यादा नहीं हो सकता. दरअसल सरकार को शिकायतें मिल रही थीं कि लंच के नाम पर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी घंटों कुर्सियों से गायब रहते हैं.

ये भी पढ़ें:- Coronavirus In Schools: नोएडा-गाजियाबाद में स्‍कूल बंद, 13 छात्र और 3 शिक्षक पाएं गए कोरोना पॉजिटिव

यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों की लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए लंच टाइम तय किया है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को टीम-9 के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए लंच की समय सीमा तय की गई.

ये भी पढ़ें:- UP MLC Election Result: बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा के हाथ लगी हार

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को कुल 111 सीटों से संतोष करना है. मुख्यमंत्री बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध कारोबारियों और गुंडों द्वारा किए जा रहे निर्माणों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT