UP Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों में दी ढील, इन निर्देशों का करना होगा पालन

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई. वही मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर रैलियों पर यह फैसला लिया.

  • 785
  • 0

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई. वही मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर रैलियों पर रोक लगाने को लेकर फैसला लिया. इस फैसले के तहत 11 फरवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक रहेगी. हालांकि अब चुनावी रैलियों में 1000 लोग शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें:-भारत में जल्द लॉन्च होगा कम कीमत वाला Infinix Zero 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

वहीं, 500 लोगों को इनडोर मीटिंग में बैठने की अनुमति होगी, जबकि 20 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 जनवरी तक सभी पांच राज्यों में रैलियों पर रोड शो पर रोक लगा दी थी. हालांकि, इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT