धनबाद में मिली अनोखी विश, जिसका सिर मगरमच्छ का, पूंछ मछली जैसी

गोविंदपुर, धनबाद में जोरिया (जोरिया पिछड़ी जाति है) ने मछली पकड़ते समय एक मछली पकड़ी, जिसका शरीर और मुंह मगरमच्छ की तरह है.

  • 1033
  • 0

धनबाद जिले में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. जहां गोविंदपुर, धनबाद में जोरिया (जोरिया पिछड़ी जाति है) ने मछली पकड़ते समय एक मछली पकड़ी, जिसका शरीर और मुंह मगरमच्छ की तरह है. गांव वालों ने उसके मुंह में लकड़ी का टुकड़ा डाला तो एक झटके में मगरमच्छ जैसे मुंह वाली मछली ने उसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया। ऐसे में गांव में मछलियों की इस प्रजाति को लेकर खौफ बना हुआ है. यही नहीं लोगों में दहशत का माहौल भी है. 

लकड़ी के टुकड़े को पलभर में बना दिया बुरादा

बताया जाता है कि रविवार की सुबह गांव के लोग मछली पकड़ रहे थे. इसके लिए जोरिया ने जाल बिछाया था. जिस दौरान उसमें वह मछली फंस गई. जब जाल हिलने लगा तो जोरिया ने जाल खींच कर बाहर निकाला लेकिन जो मछली जाल में थी उसे देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. मगरमच्छ जैसे मुंह वाली मछली ने पल भर में बच्चे के टुकड़े को धूल में बदल दिया.

इसके बाद मगरमच्छ के मुंह वाली मछली को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने इसका नाम क्रोकोडाइल फिश रखा। इस मछली को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग आने लगे. फिलहाल मछली मछुआरे के पास ही है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT