Hindi English
Login

यूपी में अनोखी चोरी, चोरों ने 250 रुपए प्रति किलो नींबू पर किया हाथ साफ

आपने रुपये, जेवरात की चोरियों के बारे में बहुत सुना होगा. लेकिन बाजार में महंगे हुए नीबू की चोरी के बारे में शायद ही सुना हो. यूपी के शाहजहांपुर में एक चोर 60 किलो नीबू चोरी कर ले गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 11 April 2022

यूपी के शाहजहांपुर जिले से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. जहां चोरी में रुपया पैसा नहीं बल्कि नींबू की चोरी हुई है. इतना ही नहीं चोरों ने नीबू के साथ लहसुन, प्याज और कांटा-बांट भी चुराकर ले गए. यह अनोखी चोरी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:दिल्ली: गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड , दिल्ली और गुरुग्राम में गर्मी का प्रकोप तेज

गोदाम से नींबू की चोरी

शाहजहांपुर के तिलहर में चोरी की वारदात सामने आई है. यहां नीबू की महंगाई का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला. बहादुरगंज मोहल्ला निवासी सब्जी व्यापारी मनोज कश्यप ने बताया कि सब्जी मंडी बजरिया में उनकी दुकान है. दुकान के ही सामने रात में सब्जी रखने के लिए एक गोदाम बना हुआ है. मनोज ने बताया कि रविवार सुबह वह सब्जी मंडी पहुंचे तो देखा गोदाम का ताला टूटा पड़ा था.

यह भी पढ़ें:Horoscope: तुला राशि को होगी धन की प्राप्ति, विरोधियों से रहे सतर्क

नींबू के साथ लहसुन प्याज भी चोरी

मिली जानकारी के अनुसार, मंडी में लगाने वाली सब्जी का सारा सामान सड़क पर बिखरा पड़ा था. चोर उनके गोदाम से 60 किलो नींबू, लगभग 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन एवं कांटा बाट चुराकर ले गए. व्यापारी मनोज ने बताया कि नींबू थोक रेट में 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि मंडी में यही नींबू 250 से 280 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. चोरी की सूचना मिलने पर इकट्ठे होकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.