Bihar: बिहार में दिखा चोरी का अनोखा तरीका, खोदा जमीन निकला ट्रैक्टर

बिहार के मधेपुरा जिले में फिल्मी अंदाज में चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, फिल्मी स्टाइल में की गई चोरी की घटना का अब पुलिस ने खुलासा किया है.

  • 433
  • 0

बिहार के मधेपुरा जिले में फिल्मी अंदाज में चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, फिल्मी स्टाइल में की गई चोरी की घटना का अब पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, चोर ने चालाकी से चोरी के सामान को न सिर्फ छुपाया बल्कि फिल्मी अंदाज में हजम करने की भी कोशिश की. आपने देखा होगा फिल्म दृश्यम में जिस तरह से फिल्म के हीरो अजय देवगन निर्माणाधीन थाने के अंदर एक लाश को दफनाते हैं. इसी तरह मधेपुरा में एक चोर ने चोरी का सामान जमीन के नीचे छिपा दिया.


जमीन के अंदर ट्रैक्टर

दरअसल, पिछले दिनों जिला मुख्यालय से डाला के साथ एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अरार ओपी के अंतर्गत कांटाही में चोरों ने डाला को अपने दरवाजे पर रखा था, जबकि पूरा ट्रैक्टर शंकरपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया में जमीन के अंदर छुपाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जहां चोरों ने ट्रैक्टर को जमीन में गाड़ दिया था, वहां वह पशुपालन का काम करता था.

घटना का संज्ञान

इस संबंध में सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 25 दिसंबर की रात मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भीरखी वार्ड नंबर 26 में संजय के दरवाजे पर अज्ञात चोरों ने उनका ट्रैक्टर चुरा लिया. घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी मधेपुरा राजेश कुमार ने टीम गठित की, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरसिया वार्ड नं. 2 निवासी विकास कुमार के दरवाजे पर जमीन के अंदर से ट्रैक्टर बरामद किया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT