Hindi English
Login

भारत में बैन हुए पबजी गेम से जुड़े ये अनोखे फैक्ट्स, जो आपको हैरान कर देंगे

डिजिटल स्ट्राइक करते हुए प्रसिद्ध गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। ऐसे में आज हम आपको पबजी से जुडे कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट बताते है जिनके बारे में आप लोगों को शायद ही मालूम होगा।

Advertisement
Instafeed.org

By Govind | व्यापार - 04 September 2020

चीनी सैनिकों के विवादित माहौल के कारण एलएसी पर तनाव बना हुआ है। जिसकी वजह से भारत और चीन आमने- सामने है क्योंकि चीन लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ करके गीदड़ धमकी दे रहा है। इसी बीच मोदी सरकार ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए प्रसिद्ध गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन करने का कदम उठाया है। ऐसे में आज हम आपको पबजी से जुडे कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट  बताते है जिसको लेकर आपको शायद ही मालूम होगा।

पबजी मोबाइल पबजी पीसी से ज्यादा फेमस

पबजी मोबाइल गेम पबजी पीसी से ज्यादा फेमस है। जिस बात का खुलासा साल 2019 की रिपोर्ट में किया गया है। पबजी मोबाइल में प्रतिदिन गेम खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 50 मिलियन हैं। जबकि इसका प्रयोग कुल 400 मिलियन खिलाड़ी करते हैं। वहीं पबजी पीसी में कम से कम 8 लाख सक्रिय खिलाड़ी मौजूद हैं।

पबजी मोबाइल को सबसे ज्यादा भारत में डाउनलोड किया जाता

पबजी मोबाइल को सबसे ज्यादा भारत में डाउनलोड किया जाता है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 100 मिलियन से ज्यादा व्यक्ति ने पबजी मोबाइल को डाउनलोड किया है। हालांकि, बैन करने से पहले यह आंकड़ा दो सौ मिलियन से पार पहुंच गया था।

पबजी मोबाइल खुद को भारतीय वेब सीरीज  समझने लगा

पबजी मोबाइल गेम इतना लोकप्रिय हो गया है कि वह हमारे देश भारत की वेब सीरीज कहलाने लगा था।  जिसे दोस्ती का नया माध्यम माने जाने लगा था। इसी कारण से पबजी मोबाइल गेम भारत के आधिकारिक YouTube चैनल पर भी पोस्ट किया गया।

पबजी मोबाइल को दिग्गज कंपनी Tencent ने विकसित किया

पबजी पीसी को कोरिया की दिग्गज कंपनी BlueHole के तहत विकसित और वितरित किया गया था। फ्रैंचाइज़ी की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी Tencent ने पबजी मोबाइल का  नियंत्रण Tencent कंपनी ने अपने हाथों में है।

एरंगेल चित्र कैसे बनता था

एरंगेल पबजी मोबाइल का पहला चित्र था। जिसका नाम खिलाड़ियों ने काल्पनिक रूप में खारिज कर दिया है। दरअसल एरंगेल का नाम ब्रेंडन ग्रीन की बेटी आर्यन से प्रेरित है, जिसे वह एक परी कहता था। इन दोनों लोगों को मिलाने से एरंगेल बनता है।

पबजी मोबाइल को प्लेयरअनगेन्ड्स का कहा जाता है बैटलग्राउंड 

प्लेयरअनगेन्ड्स नाम  पबजी मोबाइल का बैटलग्राउंड रूप है, लेकिन ये आया कहां से है? इसका प्रमाण नहीं है क्योंकि इस खेल में खिलाड़ी गेम के फाउंडर के गेमिंग टैग थे। 

पबजी मोबाइल की वापसी की कहानी

पबजी मोबाइल ने एरांगेल के इतिहास की तरह खेल की बैकस्टोरी भी जारी की। यह सभी बैकस्टोरी वीडियो पबजी मोबाइल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं।

बॉट क्यों मिलते हैं

पबजी मोबाइल गेम के बारे में बहुत से खिलाड़ी चौक जाते हैं कि आखिर उन्हें खेल के अंदर इतने सारी बॉट क्यों मिलते हैं। दरअसल इन बॉट को खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए दिया जाता हैं। जिसका स्तर खिलाड़ियों को नक्शे के अंदर बॉट्स के साथ खेलने के लिए बनाया गया है और खिलाड़ी खेल के माध्यम से धीरे-धीरे उन बॉट को हासिल कर लेते है।

खेल में वास्तविक जीवन स्थान

पबजी मोबाइल गेम  में कई काल्पनिक स्थान और इमारतें शामिल हैं। हालांकि इसमें स्कूल सहित कई वास्तविक आर्किटेक्चर भी शामिल हैं। जो कि रूस के चेरनोबिल नामक शहर से  है। जहां पर परमाणु हथियारों क भंडारण है। 







Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.