UPSC CSE Main 2020 Result: सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, शुभम कुमार बने टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज (शुक्रवार) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया.

  • 2435
  • 0

UPSC CSE Main 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज (शुक्रवार) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. शुभम कुमार ने सीएसई परीक्षा में टॉप किया. इसके बाद जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान और अंकिता जैन ने तीसरा रैंक हासिल किया है. अगस्त-सितंबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कुल 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.  वहीं 151 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा गया है. उम्मीदवार अपनी मेरिट लिस्ट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने कुल 761 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की सिफारिश की है. 761 में 263 कैंडिडेट्स जनरल श्रेणी से. 86 कैंडिडेट्स EWS श्रेणी से हैं. 229 कैंडिडेट्स ओबीसी वर्ग से जबकि 122 कैंडिडेट्स एससी श्रेणी के हैं. एसटी श्रेणी के 61 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. यूपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलाएं है.


ये हैं सिविल सर्विस 2020 के टॉप 10


1- शुभम कुमार

2- जगरति अवस्थी

3- अंकिता जैन

4- यश जालूका

5- ममता यादव

6- मीरा के

7- प्रवीण कुमार

8- जीवानी कार्तिक नागजीभाई

9- अपला मिश्रा

10- सत्यम गांधी

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT