शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के बाद गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राकांपा नाराज हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बदले हुए हालात में एनसीपी शिवसेना से समर्थन वापस लेने पर भी विचार कर सकती है.
महाराष्ट्र में सियासी घमासान
अब महाविकास अघाड़ी गठबंधन की घटक कांग्रेस और राकांपा भी महाराष्ट्र के सियासी घमासान में फंसती नजर आ रही हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान ने एमवीए में तूफान खड़ा कर दिया है. एमवीए गठबंधन से हटने को लेकर संजय राउत के बयान से कांग्रेस और राकांपा नाराज हो गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का गिरना तय लगता है. क्योंकि शिवसेना के पास नंबर नहीं हैं. ऐसे में एनसीपी शिवसेना से समर्थन वापस लेने पर भी विचार कर रही है.
सियासी बैठक शुरू
मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक दुनिया में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने की कगार पर आ चुकी है, इतना ही नहीं बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बैठक में कई चर्चाएं हुई जिसमें से एक सरकार गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर विचार किया गया. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को प्रस्ताव दिया है. जिसके मुताबिक अगर बीजेपी के साथ सरकार बनती है तो उन्हें राज्य के 8 कैबिनेट मंत्रालय और 5 राज्य के मंत्रालय दिए जा सकते हैं. इसके अलावा केंद्र में मंत्री पद देने का प्रस्ताव किया गया है.