U-19 WC: भारत का चमकता सितारा, CRPF पिता का मान बढ़ाया

रवि की मां हमेशा चिंता में रहती थी और चाहती थी कि रवि पढ़ाई में अपना मन लगाए, लेकिन रवि के ऊपर क्रिकेट का जुनुन ऐसा सवार था कि उसके क्रिकेटर बनने के लिए एड़ी- चोटी की जोड़ लगा दी.

  • 839
  • 0

अंडर-19 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. 

ये भी पढ़ें:- UP Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों में दी ढील, इन निर्देशों का करना होगा पालन

भारत अंडर-19 के सेमी-फाइनल की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है लेकिन ओडिशा के नक्सल प्रभावित रायगढ़ जिले में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात रवि कुमार के पिता राजिंदर सिंह का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि "आज पूरे सीआरपीएफ कैंप में सिर्फ मेरे और बेटे रवि की बात हो रही है. कल तक जो कोई मुझे यहां नहीं जानता था, आज सब जानते है. अब रवि के पापा राजिंदर की पूरी यूनिट में चर्चा हो रही है. सभी साहब लोग भी मुझे पहचान रहे हैं और उन्होंने फोन करके बधाई भी दी. मेरे पास अपनी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं है". 

ये भी पढ़ें:- Jharkhand: अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी की हत्या, मौके पर फरार आरोपी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि ने इस दिन का इंतजार बहुत बेसब्री से किया था. उनके पिता को कई तरह के बाधाओं का सामना करना पड़ा. लोगों के ताने भी सुनने पड़े थे. रवि की मां हमेशा चिंता में रहती थी और चाहती थी कि रवि पढ़ाई में अपना मन लगाए, लेकिन रवि के ऊपर क्रिकेट का जुनुन ऐसा सवार था कि उसके क्रिकेटर बनने के लिए एड़ी- चोटी की जोड़ लगा दी. रवि ने अपनी मां से यह भी कह दिया था कि मां, आज आप मुझे खेलने से रोक रही हो लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब सब लोग मुझे टीवी पर देखेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT