Story Content
बेंगलुरु में मंगलवार को भयावह आग लगने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई. इनमें से एक महिला का बालकनी में जलते हुए भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपार्टमेंट में लगी आग देखते ही देखते 3 फ्लैट्स तक फैल गई. इस दौरान सभी लोग फ्लैट से भागने में सफल रहे लेकिन दो महिलाओं की आग लगने से मौत हो गई. भीषण आग के बीच फ्लैट के बालकनी में फंसी महिला आग की लपटों से घिरी हुई थी और लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी.
Massive Fire breaks out at a house at Mantri Aspire Apartment complex near Bannerghatta Road in #Bengaluru. One woman died in the accident... Fire doused now ... pic.twitter.com/6h4IQbh1Yq
— Yasir Mushtaq (@path2shah) September 21, 2021
आपको बता दें घटनास्थल पर मौजूद एक फायर ब्रिगेड सेवा के अधिकारियों ने बताया कि एक 42 वर्षीय महिला की चोटों के कारण मौत हुई और 5 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. यह पूरी घटना बेंगलुरु के देवर चिकन हल्ली में बन्नेरघट्टा रोड के एक अपार्टमेंट में मंगलवार दोपहर को हुई. यह घटना मंगलवार शाम को 4.35 से 4.40 बजे के करीब हुई थी और सिर्फ 15 मिनट में ही फायर ब्रिगेड शाम 4.55 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी. इसके बाद पूरे अपार्टमेंट को तत्काल खाली कराया गया था.
डीजीपी ने बताया कि घटना घरेलू गैस सिलेंडर के लीक के कारण आग लगने की आशंका है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें भी देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के बीच के हिस्से से तेज धुआं निकलता दिखाई दे रहा है, वहीं एक महिला बिल्डिंग में फंसी दिखाई दे रही है. घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. आग की भयावह लपटों के बीच में वहां मौजूद लोग भी महिला को बचा पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं
दोस्तों मुझे लगता है की ग्रिल यदि महत्वपूर्ण हो तो नीचे खोलने का प्रावधान होना चाहिए और सीढ़ी के रूप में उपयोग करना संभव होना चाहिए, जिससे जरुरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके. क्युकि सुरक्षा के साथ साथ सेफ्टी बैकअप भी जरुरी है. अगर ग्रिल को नीचे से खोलने का ऑप्शन होता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.