हरियाणा के गुड़गांव में छत गिरने की घटना में दो लोगों के मारे जाने और छह अन्य के फंसे होने की खबर है. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंतेल्स पारादीसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में हुई है. पुलिस और अन्य जिला अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं. अभी हाल ही में कुछ ही दिनों पहले भी गुरुग्राम में एक तीन मंजिला की इमारत गिर गयी थी जिसके बाद यह इस प्रकार का दूसरा मामला संज्ञान में आया है. यह दुर्घटना खावसपुर में हुई थी
यह भी पढ़ें: 90 के दशक का मशहूर सुपरहीरो करेगा रूपहले पर्दे पर वापसी
फर्रुखनगर के पास स्थित पटौदी रोड पर तीनमंजिला इमारत के ढह जाने से एक आदमी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि एक दूसरे व्यक्ति को इमारत के मलबे में पाया गया था और जिसको आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था. आज जो इमारत दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह एक कंपनी का गोदाम हुआ करता था. और काफी समय से इसकी स्थिति अच्छी नहीं थी. पुलिस को हादसे की जानकारी देने वाले स्थानीय लोगों ने ही बताया था कि हादसे के वक्त इक्का दुक्का मजदूर भी इमारत में काम में लगे थे.
जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए मजदूरों के परिवार जनों और घायलों को सरकार ने आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि गुरुग्राम में इमारत के ढहने के कारण जिन मजदूरों की जान गयी है उनके परिवारी जनों की दो -दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी. वहीं, गंभीर रूप से घायलों लोगों के लिये एक-एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गयी है.