आगरा में निजी बस और गाड़ी की टक्कर में दो मरे, सात घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे फतेहाबाद रोड पर द आगरा ग्रैंड होटल ठीक के सामने ही सवारियों को भर कर ले जा रही एक निजी बस एवं बारात में शामिल होने जा रहे.

  • 677
  • 0

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे फतेहाबाद रोड पर द आगरा ग्रैंड होटल ठीक के सामने ही सवारियों को भर कर ले जा रही एक निजी बस एवं बारात में शामिल होने जा रहे ईको से सवार कुछ लोगों की गाड़ी की आपस में भीषण टक्कर हो जाती है जिसके बाद हादसे में ईको गाड़ी में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो जाती है, वहीं सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ईको गाड़ी की बस से टक्कर के बाद कई परखच्चे उड़ गए. और बस भी भयंकर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद सवारियों की आपस में चीख-पुकार मच गई. इस घटना की खबर मिलने के लगभग एक घंटे बाद वहाँ एंबुलेंस पहुंच पायी.


Also Read: दिल्ली कैपिटल्स ने अजीत अगरकर को बनाया अपना नया सहायक कोच


जब तक एम्बुलेंस आती तब तक देवता रूप में मौजूद राहगीरों ने घायलों को दुर्घटनास्थल से ऑटो की मदद से अस्पताल तक पँहुचाया और भर्ती कराया. जयपुर की फर्म अंशी राजश्री ट्रैवल्स की इस बस को जयपुर से आगरा होते हुए देवरिया जाना था, जबकि ईको गाड़ी के अंदर सवार सभी लोग फतेहाबाद से बिजली घर आई बारात में शिरकत करने जा रहे थे. फतेहाबाद रोड पर द आगरा ग्रैंड होटल के ठीक सामने के मोड़ पर ईको गाड़ी बस से टकरा जाने के बाद पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई. बस में बैठे सभी यात्री जानमाल की स्थिति में ठीक थे, उन्हे कोई नुकसान नही हुआ है लेकिन ईको सवार सभी यात्रियों की हालत गम्भीर थी. दुर्घटना के पश्चात बहुत चीख और पुकार मच गई. राहगीर और स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से किसी तरह बाहर निकाला. और पुलिसवालों को खबर दी.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT