बेल्जियम में 90 वर्षीय महिला कोविड-19 के दो अलग-अलग वैरिएंट्स से संक्रमित हो गई और उसकी मौत हो गई.
बेल्जियम से सामने आए एक मामले ने कन्फ्यूजन को और बढ़ा दिया है. वहां एक 90 वर्षीय महिला कोविड-19 के दो अलग-अलग वैरिएंट्स से संक्रमित हो गई और उसकी मौत हो गई. वह यूके में पाए जाने वाले अल्फा संस्करण और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले बीटा वैरिएंट से संक्रमित था. वैज्ञानिकों के अनुसार एक महिला को दो अलग-अलग लोगों से संक्रमण हो सकता है. अलग-अलग तरह के कोविड से संक्रमित व्यक्ति पर वैक्सीन कितनी असरदार होगी, इस पर सवाल दर मामला उठाया जा रहा है.
शोध पत्र इस सप्ताह यूरोपियन कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीज (यूसीसीएमआईडी) में प्रकाशित हुआ है. मामला सामने आने के बाद दोहरे संक्रमण को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही वैक्सीन के असर के बारे में भी बताया. वायरस के दो अलग-अलग रूपों से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को 'को- इन्फेक्शन' कहा जाता है.
वहीं मार्च में महिला की मौत हो गई. उसे टीका नहीं लगाया गया था, वह अकेली रहती थी और घर पर उसकी देखभाल की जा रही थी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो ऑक्सीजन का स्तर ठीक था, लेकिन पांच दिन बाद उनकी मौत हो गई. महिला के श्वसन तंत्र की हालत बद से बदतर होती चली गई. जांच में पता चला कि वह दो कोविड स्ट्रेन से संक्रमित था