भारत के परिपेक्ष्य में ये भारत सरकार की बहुत बड़ी जीत है.
भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए आईटी कानून के सामने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को झुकना पड़ा. ज्ञात हो कि माइक्रो ब्लोगिंग वेबसाइट भारत सरकार के नए कानून को मानने से इंकार कर रहा था, इस वजह से भारत सरकार और ट्विटर के बीच काफी बहस भी हो गई. हालांकि फेसबुक, शेयरचैट जैसी कंपनियां बहुत पहले ही ये कानून मान चुकी है, मगर ट्विटर समय ले रहा था.
भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सोशल मीडिया कंपनियों को नए आईटी कानून मानना ही पड़ेगा. अगर कोई कंपनी नहीं मानेगी तोे उसे भारत में बैन कर दिया जाएगा. हालांकि सरकार के नए कानून को ट्विटर ने स्वीकार कर लिया है.
{{read_more_latest}}
कंपनी ने अंतरिम अनुपालन अधिकारी को न्युक्त कर दिया है. वो जल्द ही भारत सरकार के साथ यूजर्स की जानकारी साझा करेगी. ट्विटर के प्रवक्ता ने भारत सरकार के साथ नए कानून साझा करने की बात कही है.
भारत के परिपेक्ष्य में ये भारत सरकार की बहुत बड़ी जीत है.