Story Content
गाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतिक ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले दो जुड़वाँ बच्चो की शनिवार को 25वी मंजिल से गिरने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. ये हादसा देर रात हुआ.
यह हादसा रात को करीब एक से डेढ़ बजे के बीच का बताया जा रहा है. घटना की सुचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची विजय थाना पुलिस ने दोनों बच्चो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टन के लिए भेज दिया था. विजय नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, प्रतिक ग्रैंड सोसाइटी की 25वी मंजिल पर पारस नारायण अपने परिवार के साथ रहते है, फिलहाल वह किसी काम से मुंबई गए हुए थे और घाट में उनकी पत्नी के साथ उनके बच्चे थे जो नवी कक्षा में पढाई करते थे. दोनों बच्चे जुड़वाँ थे. शनिवार की रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच ये दोनों बच्चे अपने फ्लैट की बालकनी से निचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों बच्चो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सोसाइटी में लगे हुए सारे कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही बच्चों की माँ से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.