पुणे के नवले पुल पर 48 कारों की दुर्घटना का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे की ये थी असल वजह

इस घटना में 48 कारें भिड़ गई थी और 24 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. यह हादसा रविवार को पूणे-बेंग्लूरु हाईवे के आउटर रिंग रोड के नवले ब्रिज पर हुआ था.

  • 664
  • 0

महाराष्ट्र के पुणे में एक अनियंत्रित ट्रक के कई वाहनों से टकरा जाने की वजह से 30 लोग घायल हो गए थे. इस घटना में 48 कारें भिड़ गई थी और 24 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. यह हादसा रविवार को पूणे-बेंग्लूरु हाईवे के आउटर रिंग रोड के नवले ब्रिज पर हुआ था. हालांकि गनीमत रही की इस घटना में मौत नहीं हुई. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था. वह आखिरकार आज पकड़ा गया. ट्रक चालक  का नाम मणिराम है. इस मामले में दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धारा और मोटर व्हिकल ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल ड्राइवर ने पुल की ढलान में ट्रक का इंजन ऑफ कर दिया था. इससे हाइवे पर चल रही कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इससे 48 कारें एक दूसरे से भिड़ गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मणिराम यादव है और खलासी ललित यादव है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे के बाद से दोनों फरार हो गए थे. पुलिस ने इन दोनों  को पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ से गिरफ्तार किया है.

हादसे के बाद, नवरे ब्रिज के पास अतिक्रमण हटाने की हुई शुरुआत

इस वीभत्स हादसे के बाद पुलिस, पुलिस, नगरपालिका कर्मचारीी औस नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने इस मामले में एक अहम बैठक  की और  विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया कि इस तरह कि घटना फिर न हो, एक्शन लेते हुए ब्रिज के आस-पास के अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत हो गई है. इसके अलावा ब्रिज की ढलान कम करने की शुरुआत कर दी गई है. ढलान में गाड़ियों का फिसलना रोकने के लिए सड़क चिकनाहट कम करने की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT