Story Content
27 नवंबर तक टली लालू यादव की जमानत पर सुनवाई। CAA-NRC के प्रदर्शनकारियों पर योगी सरकार का ऐक्शन। रूस ने पाकिस्तान संग मिलकर भारत को दिया झटका। ऐसी ही देश, दुनिया और बॉलीवुड से जुड़ी 'आज की खास खबरें' पढ़िए सिर्फ इंस्टाफीड पर...
1: 27 नवंबर तक टली लालू यादव की जमानत पर सुनवाई
चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे आरजेडी के चीफ लालू प्रसाद यादव द्वारा लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई की तारिख को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि मामले की सुनवाई 27 नवंबर को की जाएगी। झारखंड हाई कोर्ट में कॉज लिस्ट के नंबर 18 में 6 नवंबर को सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध किया गया है।
2: रूस ने पाकिस्तान संग मिलकर भारत को दिया झटका
रूस और पाकिस्तान के बीच लगातार नज़दीकी बढ़ रही है। हाल में मिली जानकारी के मुताबिक रूस की सेना की एक टुकड़ी गुरुवार को संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास के लिए पाकिस्तान जा पहुंची। रूस और पाकिस्तान द्वारा एक साथ मिलकर किए गए सेना के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को द्रजबा-5 नाम दिया गया है।
3: CAA-NRC के प्रदर्शनकारियों पर योगी सरकार का ऐक्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ में CAA-NRC के विरोध में पिछले साल दिसंबर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से योगी सरकार का आरोपियों के ख़िलाफ़ ऐक्शन जारी है। जिसके चलते काफ़ी हंगामे के बाद जैनब सिद्दीक़ी को गिरफ़्तार किया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
4: आखिरी दिन भी शेयर बाजार में उछाल
भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह के समय सेंसेक्स 130 अंक की मज़बूती के साथ 41,500 पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इसी समय रिलायंस के शेयर में भी 2 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी।
5: लद्दाख में चीन के साथ तनातनी पर बोले बिपिन रावत
जनरल बिपिन रावत का कहना है कि LAC के आसपास हालात अभी तनावपूर्ण हैं। लेकिन हम LAC पर किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होने देंगें। भारतीय सेना चीन की PLA सेना को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
6: अगले साल इस्तीफा दे सकते हैं रूस के राष्ट्रपति
करीब 21 सालों से रूस की कमान अपने हाथों में लिए राष्ट्रपति पुतिन अगले साल तक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुतिन पार्किंसंस नाम की बीमारी से ग्रसित है। बताया जा रहा है कि पुतिन का परिवार उनकी तबियत के कारण उन्हें पद छोड़ने के कह रहा है।
7: बिजली मीटरों की प्रयोगशाला बन गया है उत्तर प्रदेश
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी और बिजली के मीटर लोगों की परेशानी का कारण बने हैं साथ ही उत्तरप्रदेश बिजली की मीटरों की प्रयोगशाला बन गया है।
8: पूनम पांडे और पति सैम बॉम्बे को मिली जमानत
अभिनेत्री पूनम पांडे को पति सैम बॉम्बे सहित गोवा की कोर्ट से जमानत मिल गयी है, लेकिन दोनों को गोवा छोड़ कर कहीं जाने की आज्ञा नही हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दोनों को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा जब तक ये दोनों 20,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से जमानत राशि जमा नहीं कर देते।
9: केएल राहुल ने किया सुनील शेट्टी की बेटी को बर्थडे विश
क्रिकेटर केएल राहुल ने अभिनेत्री अथिया शेट्टी के बर्थडे पर बहुत ही शानदार अंदाज में बर्थडे विश किया। केएल राहुल का इस अन्दाज़ में विश करना लोगों को खूब पसंद आया और ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
10: मरीजों का आंकड़ा 84 लाख के पार
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84 लाख 11 हज़ार के पार हो चुका है। क़रीब 5 लाख 19 हजार 508 मरीज अस्पताल में हैं। साथ ही क़रीब 77 लाख 64 हजार 763 मरीज़ रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से क़रीब 1 लाख 25 हजार 29 की जान जा चुकी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.