Hindi English
Login

Trending News: ICU से बाहर आए एक्टर राहुल रॉय, किसान आंदोलन पंजाब कर रहा अगुवाई

बीते दिन हुई चर्चा बेनतीजा रही है लेकिन अभी भी बातचीत जारी है। ये लड़ाई पंजाब के किसान लड़ रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के किसान अमीर हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Anshita Shrivastav | खबरें - 02 December 2020

ICU से बाहर आए एक्टर राहुल रॉय, ऑस्ट्रेलिया-कनाडा में भी प्रदर्शन की तैयारी, योगी के फिल्म सिटी प्लान से टेंशन में शिवसेना ऐसी ही देश, दुनिया और बॉलीवुड से जुड़ी 'आज की खास खबरें' पढ़िए सिर्फ इंस्टाफीड पर...

1: ICU से बाहर आए एक्टर राहुल रॉय

एक्टर राहुल रॉय की तबियत में अब सुधार है। सूत्रों के मुताबिक राहुल की तबियत बुधवार को काफी बेहतर हो गई है अब उन्हें सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया है। डॉक्टर्स अब राहुल की स्पीच और फिजिकल थैरिपी पर काम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी राहुल रॉय के बहनोई रोमीर ने दी है।


3: योगी के फिल्म सिटी प्लान से टेंशन में शिवसेना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव प्रस्तावित नोएडा फिल्म सिटी को लेकर अब आमने-सामने आ गए हैं। सीएम योगी मुंबई दौरे पर गए हैं, जहां उन्होंने फिल्म सिटी के इनवेस्टर के साथ बैठक भी की। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस खबर से सीएम उद्धव ठाकरे नाराज हो रहे हैं। 


4: किसान आंदोलन पंजाब कर रहा अगुवाई

दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक हफ्ते से डेरा बैठे जमाए किसान अब भी डटे हुए हैं।  पंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों का आंदोलन जारी है। बीते दिन हुई चर्चा बेनतीजा रही है लेकिन अभी भी बातचीत जारी है। ये लड़ाई पंजाब के किसान लड़ रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के किसान अमीर हैं।  लेकिन हकीकत कुछ और बताती है।  


5: दिल्ली के लिए अगले चार-पांच दिन खतरनाक

दिल्ली-एनसीआर में हवा की स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही है। जिसके चलते मौसम विशेषज्ञों द्वारा चेतावनी भी जारी कर दी गई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम की वजह से 4 से 7 दिसंबर तक की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। फिलहाल, स्थिति 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है। 


6: कंगना ने रंगोली के बर्थडे पर दिया खास तोहफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने बहन को बेहद अच्छा सा बर्थडे गिफ्ट दिया है जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि कंगना की बहन रंगोली के जन्मदिन पर उन्होंने एक प्यारा सा पपी तोहफे में दिया है।


7: ताज होटल के बाहर स्पॉट हुए रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर को बुधवार की सुबह ताज होटल पर स्पॉट किया गया। और दीपिका पादुकोण गेटवे ऑफ इंडिया पर देखी गयी। बता दें कि दीपिका पादुकोण शूटिंग के लिए अलीबाग में हैं। जिसके लिए रणवीर सिंह सी-ऑफ करने आए थे।


8: बीजेपी नेता ने शादी में जुटाए 6000 लोग

गुजरात में जहां 4 महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कांति गामित की पोती की सगाई का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हजारों लोग गरबा कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.


9: जल निगम भर्ती घोटाला, SIT ने दाखिल की अर्जी

उत्तर प्रदेश में जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल है। एसआईटी की जांच में पूर्व मंत्री आजम खान सहित14 लोग और दोषी मिले  है। आपको बता दें कि अब एसआईटी सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल करेगी और दोषियों से पूछताछ भी की जाएगी।


10: कोरोना के आए 94.99 लाख केस 

मंगलवार को कुल 36 हजार 456 मरीज मिले, 43 हजार 203 ठीक हुए और 500 की मौत हुई। अब तक कुल 94.99 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 89.31 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.38 लाख की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4.27 लाख हो गई है।











Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.