30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 560.715 अरब डॉलर हो गया था।
1. दिवाली मनाने लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। पीएम मोदी राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पहुंचे। बता दें कि पीएम के साथ बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद रहे।
2. तिलमिलाए PAK ने भारतीय राजनयिक को भेजा समन
शुक्रवार को एलओसी पर पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से सीजफायर का उल्लंघन किया गया जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारत की जवाबी करवाई में पाकिस्तानी के 11 जवान मारे गए. साथ ही 16 जवान घायल हुए हैं। भारत के इस करारे प्रहार से पाकिस्तान तिलमिला गया और उसने भारतीय राजनयिक का समन भेजा है।
3. नीतीश ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल से सिफ़ारिश की कि मौजूदा विधानसभा को भंग किया जाए।
4: विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया नया रिकॉर्ड
विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते में करीब 7.77 अरब डॉलर की बढ़त हुई। 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 560.715 अरब डॉलर हो गया था।
5. बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के प्रभारियों की लिस्ट जारी की। भूपेंद्र यादव को फिर से गुजरात और बिहार का प्रभारी बना दिया गया है। बता दें कि बीजेपी ने 74 सीटें जीती और NDA के सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई। गुजरात में भी 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को ही जीत मिली।
6. पंडित नेहरू को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आजादी के बाद सबसे पहले देश की बागडोर संभालने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती है। इसी उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी ने भी पंडित नेहरू को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है।
7. 7 घंटे चली अर्जुन से NCB की पूछताछ
अर्जुन रामपाल से 7 घंटे तक NCB ने पूछताछ की है। अर्जुन ने बताया वह जांच प्रक्रिया में कॉपरेट कर रहे हैं। साथ ही ये भी कहा कि उनका ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है। उनके घर पर जो भी दवाइयां मिली हैं वो NCB के को दे दी हैं। NCB अधिकारी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मैं जांच में उनका पूरा सपोर्ट करुंगा।
8. दिवाली पर सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
राम मंदिर की नींव डलने के बाद अयोध्या में ये पहली दिवाली है। इसी के चलते अयोध्या में शुक्रवार को 5 लाख 51 हजार से ज़्यादा दियों से पूरी अयोध्या को जगमग किया गया।रामनगरी अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के दर्शन भी किए।
10. भारत में 24 घंटे में आए 45 हजार केस
भारत में कोरोना के मामले 87 लाख 73 हजार हो गये हैं। इसके अलावा एक लाख 29 हजार 188 लोगों को मौत हो चुकी है। चार लाख 80 हजार एक्टिव केस रह गये है। क़रीब 81 लाख 63 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं।