ओबामा की टिप्पणी से नाराज़ होकर कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रपति ओबामा को ट्विटर पर अनफॉलो ही कर दिया।
BJP सांसद ने नीतीश से की अपील। राहुल को ओबामा ने कहा 'नर्वस'। पाकिस्तानी पीएम ने नवाज को बताया गद्दार।
1. BJP सांसद ने नीतीश से की अपील
बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है और नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन अभी सरकार गठन नहि हो पाई है पर उससे पहले ही बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने नीतीश कुमार से बिहार में शराबबंदी में संशोधन करने की अपील की है उनका मानना है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ रहा है।
2. राहुल को ओबामा ने कहा 'नर्वस'
भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस के राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने एक किताब लिखी जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी की है। जिससे एक बार फिर बीजेपी को राहुल पर तंज कसने का मौका मिल गया है। ओबामा की टिप्पणी से नाराज़ होकर कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रपति ओबामा को ट्विटर पर अनफॉलो ही कर दिया।
3. पाकिस्तानी पीएम ने नवाज को बताया गद्दार
पीएम इमरान खान आजकल विपक्षी दल के नेता नवाज शरीफ पर जमकर निशाना साधते नज़र आ रहे है। उन्होंने तो नवाज शरीफ को गद्दार हाई कह डाला है।इमरान खान ने कहा कि नवाज सेना को सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के लिए उकसा रहे हैं और साथ ही उन्हें देशद्रोह की उपाधी भी दे दी।
4. सऊदी अरब-पाकिस्तानी का दोस्ताना टूटा
कश्मीर के कारण पाकिस्तान और सऊदी अरब की दोस्ती में जो दरार पड़ी थी वो और गहरी हो रही है। पहले तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सऊदी को नाराज़ किया फिर उसे मनाने की कोशिश की। लेकिन कोशिश नाकाम हो गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान को सऊदी अरब से लिया हुआ 2 अरब डॉलर का कर्ज लौटाना पड़ सकता है।
5. अर्जुन रामपाल से NCB की पूछताछ
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर अब एक्टर अर्जुन रामपाल से NCB पूछताछ कर रही है। अर्जुन रामपाल से पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से भी एनसीबी द्वारा पूछताछ की गयी थी। आपको बता दें कि बंगले पर सर्च ऑपरेशन के बाद ही दोनो को समन भेजा गया था क्योंकि उनके घर बैन दवाईयां बरामद हुई थीं।
6. अलकायदा के निशाने पर बंगाल के कई नेता
आईबी से मिली जानकारी के मुताबिक अलकायदा के आतंकी पश्चिम बंगाल में हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की योजना है कि अलकायदा मॉड्यूल और स्लीपर सेल की मदद से आतंकी हमले को अंजाम दिया जाएगा।
7. अक्षय की फिल्म पर विदेशों में बरसी 'लक्ष्मी'
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय की फिल्म लक्ष्मी पहली फिल्म है जो वर्ल्डवाइड सिनेमा में रिलीज की गयी है। आपको बता दें कि इस फिल्म को फ़िजी,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाहाल में रिलीज किया गया। फिल्म ने मात्र चार दिनों में 40.09 लाख रुपये की कमाई की है।
8. बंगाल में ओवैसी करेंगे ममता का नुकसान
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खड़े होने से तृणमूल कांग्रेस को भारी नुक़सान हो सकता है क्योंकि उनके अल्पसंख्यकों के वोट कट सकते हैं। बता दें बिहार में पांच सीटों को अपने खाते में करने के बाद पार्टी ने बंगाल में भी किस्मत आजमाने का विचार किया है।
9. धनतेरस की बिक्री ने चढ़ाए गोल्ड के दाम
गोल्ड के दाम 0.07 %बढ़ कर 50,635 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गये हैं चांदी 0.2 % गिर कर 62,615 प्रति किलो पर है। इससे पहले सोना 0.76 प्रतिशत यानी 380 रुपये बढ़ गया था और चांदी 0.28 प्रतिशत बढ़ गई।
10. कोरोना के 44 हजार 546 केस आए
शुक्रवार को देश में 44 हजार 546 मामले आए। क़रीब 49 हजार 266 मरीज रिकवर हो गए, पिछले 24 घंटों में क़रीब 544 लोगों की मौत हो गई। देश में क़रीब 87.28 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, और 81.13 लाख रिकवर हो चुके हैं वहीं दूसरी तरफ़ क़रीब 1.28 लाख लोगों की जान जा चुकी है।