Hindi English
Login

Trending News: कृषि बिल को लेकर जारी किसानों का प्रदर्शन, कुली नंबर का नया पोस्टर रिलीज

जहां कोरोना के चलते दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बल्कि लग सकता है नाइट कर्फ्यू। वहीं, देखिए गौहर खान की मंगेतर जैद की नई रोमांटिक तस्वीर यहां।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 26 November 2020

जहां कृषि संशोधन कानून को लेकर पंजाब से पूरे उग्र स्थिति में रहते हुए किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना काल को लेकर हो सकता है दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन की परिस्थिति नहीं होगी। जानिए देश, दुनिया और बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें यहां।

1. कृषि संशोधन कानून को लेकर उग्र हुए किसान

बीजेपी के कृषि संशोधन कानून का विरोध करने के लिए किसानों द्वारा एक बेहद ही गंभीर कदम उठाया जा रहा है। पंजाब से आज दिल्ली तक हजारों किसानों के आने की संभावना है, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस भारी मात्रा में तैनात की गई है। इसके चलते कई सारी चीजें प्रभावित होती हुई नजर आ रही है। यहां तक कि हरियाण का बॉर्डर तक सील कर दिया गया है।

2. कोरोना को लेकर दिल्ली में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इस रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट  में आप पार्टी ने इस बात की जानकारी दी है कि वो नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया है।

3. वन नेशन-वन इलेक्शन पर ध्यान खींचते दिखे पीएम मोदी

संविधान दिवस के अवसर पर केवड़िया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि हम वो जख्म नहीं भूल सकते हैं। इन सबके बीच वो वन नेशन-वन इलेक्शन की ओर लोगों का ध्यान खींचते हुए नजर आए।

4. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर डीजीसीए ने लगा दी रोक

कोरोना की वजह से डीजीसीए की ओर से भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ये पाबंदी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। लेकिन इस बीच वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ाने जारी रहेगी।

5. गांव की मिट्टी में सुपुर्द-ए-खाक हुए अहमद पटेल

अहमद पटेल को उनके भरूच जिले के पैतृक गांव की मिट्टी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि ये इच्छा थी कि वह अपने माता-पिता की कब्रों के साथ ही अपने पिरमान गांव में दफन कर दिए जाएं।

6. कुली नंबर वन के नए पोस्टर में वरुण धवन का अलग अंदाज

लंबे समय से चर्चा रही एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें फिल्म की रिलीजिंग डेट की आनउंसमेंट कर दी गई है। जहां सारा अली खान शानदार नजर आई थी। वहीं, वरुण धवन के इसमें 5 अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं। वहीं, वरुण धवन ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर 28 नवंबर को 12 बजे आएगा।

7. फिल्म बॉब बिस्वास से सामने आई अभिषेक की तस्वीर 

एक्टर अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग शुरु हो चुकी है। कोलकाता में इसकी शूटिंग हुई है। इस फिल्म से जुड़ा जो नया लुक सामने आया है उसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। लेकिन उस तस्वीर में अभिषेक को पहचान पाना काफी मुश्किल है।

8. गौहर खान ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हुई दिखाई देती हैं। उन्होंने अब अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखे हैं। तस्वीर में गौहर खान ने क्रॉप टॉप और सफेद रंग का ट्राउजर कैरी किया हुआ है।

9. आमिर खान के फिटनेस कोच को डेट कर रही है इरा

2019 में आमिर खान की बेटी इरा और म्यूजिक कंपोजर मिशाल का ब्रेकअप हो गया था। लेकिन अब इरा को दोबारा प्यार हो गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इरा को लॉकडाउन के दौरान अपने पिता के फिटनेस कोच से प्यार हो गया है और दोनों एक-दूसरे को 6 महीने से डेट कर रहे हैं।

10. दिल्ली क्राइम के जश्न का विरोध कर रहे यूजर्स को ऋचा का जवाब

दिल्ली क्राइम को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। जहां इस ड्रामा सीरीज की पूरी टीम खुश होती हुई नजर आई है वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस चीज की अलोचना कर रहे है कि आखिर कैसे एक भयानक कांड पर बनाई गई सीरीज को लेकर कोई कैसे गर्व कर सकता है? दरअसल ये 16 दिसंबर 2012 के निर्भाया केस पर बनाई गई है। लेकिन उन लोगों को करार जवाब देते हुए ऋचा चडढ़ा ने ट्वीट में लिखा- वास्तविक क्राइम को कम करने के लिए कुछ किया आपने? इसके साथ उन्होंने लिखा कि रेप कल्चर पर शर्म करो।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.