शाहजहांपुर में नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, कई लोगों की हुई मौत

शाहजहांपुर में तिलहर-निगोही मार्ग पर बिरसिंहपुर गांव के पास कलश यात्रा के लिए पानी भरने गर्रा नदी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की रेलिंग टूट कर पुल से नीचे गिर गई.

  • 350
  • 0

शाहजहांपुर में तिलहर-निगोही मार्ग पर बिरसिंहपुर गांव के पास कलश यात्रा के लिए पानी भरने गर्रा नदी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की रेलिंग टूट कर पुल से नीचे गिर गई. हादसे के बाद घायलों को तिलहर सीएचसी लाया गया, जहां 11 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया गया. 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 को रेफर कर दिया गया है. हादसे के दौरान चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया. सूचना पर एडीजी पीसी मीणा मौके पर पहुंचे.

भागवत कथा का आयोजन

ददरौल क्षेत्र के गांव अजमतपुर सुनौरा निवासी आकाश तिवारी ने यहां भागवत कथा का आयोजन किया था. कथा शुरू होने से पहले शनिवार को करीब 100 श्रद्धालु दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में गर्रा नदी से कलश में जल भरने के लिए जा रहे थे. एक ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के सुबोध तिवारी चला रहा था और दूसरा ट्रैक्टर ट्रॉली सौरभ सिंह उर्फ ​​गौरव चला रहा था.

ट्रैक्टर अनियंत्रित

दोपहर करीब ढाई बजे आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के प्रयास में सौरभ ने रफ्तार तेज कर दी और ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया. हादसे से पहले ही चालक सौरभ ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया. साथ ही साथ चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों ने घायलों को संभालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से तिलहर सीएचसी भिजवाया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT