सरकारी नौकरियों की हुई बौछार, जानिए 10वीं और 12वीं पास कैसे कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी यदि आप भी चाहते हैं करना तो यहां नजर डालिए टॉप 10 बंपर नौकरी के ऑफर्स पर। जोकि आपके सपनों को करेंगी पूरा।

  • 1729
  • 0

सरकारी नौकरी करने का सपना हर कोई देखता है। अच्छी नौकरी, पैसे और सुनहरे भविष्य के लिए लोग प्राइवेट से ज्यादा सरकारी नौकरी पर ध्यान देना पसंद करते हैं। यहां तक की ऐसा भी कहा जाता है कि सरकारी नौकरी का मतलब है शानदार भविष्य। ऐसे में कुछ उम्मीदवारों को इस बात का पता नहीं लग पता है कि आखिर कब सरकारी नौकरियां आकर भी चली गई। ऐसे में ये शानदार मौके आपके हाथ से न निकले आइए जानते हैं टॉप 10 सरकारी नौकरियों के बारे में यहां।

1. 10वीं-12वीं पास वालों के लिए निकली नौकरी

महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की ओर से पोस्टमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ और मेल गार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से निर्धारित किया गया है। पहले 5 अक्टूबर से ये होने वाली थी और अब ये प्रक्रिया 12 अक्टूबर से की जाएगी।

-  पदों की संख्या: 1371 

-  शैक्षिक योग्यता: पदों के मुताबिक शैक्षिक योग्यता को बांटा गया है जोकि 10वीं और 12वीं कक्षा से अधिक नहीं है। 

-  उम्र की सीमा: पोस्टमैन और मेल गार्ड के लिए 18-27 साल के उम्मीदवार और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 18 से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

- सैलरी: 18 से 69 हजार तक के बीच सैलरी को निर्धारित किया गया है।

-  कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार आवेदन फॉर्म 10 नवंबर तक भर सकते हैं। आप सभी https://dopmah20.onlineapplicationform.org/MHPOST/ पर अप्लाई कर सकते हैं।

2. शिक्षकों के लिए 15 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी

शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद ने एक नोटिफिकेशन पास किया है। टीजीटी और पीजीटी के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

- पदों की संख्या: 15,508

- शैक्षिक योग्यता: टीजीटी के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर बीएड की डिग्री होनी चाहिए। पीजीटी के लिए मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या फिर संस्थान से बीएड के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।

- उम्र की सीमा: न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 साल उम्र की सीमा तय की गई है।  

- सैलरी:

* टीजीटी के लिए 44 हजार से 1 लाख, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4600

* पीजीटी के लिए 47 हजार से 1 लाख से अधिक पे लेवल 8, ग्रेड पे-4800

5. कैसे करें आवेदन: भर्ती प्रकिया 29 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है और आखिर तारीख इसकी 30 नवंबर है। आप http://pariksha.up.nic.in/Default.aspx पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।


3. 10वीं पास जल्द करें इस पद के लिए आवेदन

नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की तरफ से टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और बाकी पदों पर वैकेंसी के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है।

- पदों की संख्या: 45 

- शैक्षिक योग्यता:  उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में आपके पास आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

- उम्र की सीमा:

* सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के लिए 40 वर्ष।

* सीनियर टेक्निकल ऑफिसर / फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए 35 वर्ष तय किया गया है।

* टेक्निकल ऑफिसर के लिए 30 वर्ष।

* टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन पद के लिए 28 वर्ष।

- सैलरी: पदों के हिसाब से सैलरी को निर्धारित किया गया है। न्यूनतम आय 29 हजार रखी गई है।

- कैसे करें आवेदन:  2 नवंबर से पहले-पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। https://www.ncl india.org/files/JoinUs/JobVacancies/PermanentJobs.aspx पर जाकर आप अप्लाई करें।

 4. मिजोरम पब्लिक सर्विस में निकाली शानदार वैकेंसी

मिजोरम पब्लिक सर्विस की ओर से अब डायरेक्टर, फिशरीज या फिर डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए वैकेंसी जारी की गई है।

- पदों की संख्या: 2

- शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एम.एफ. एसी या फिर एम.एससी (जूलॉजी) और इनलैंड फिशरीज में प्रशिक्षित जरूर होना चाहिए। 

- उम्र की सीमा: 21 से 35 साल तय की गई है।

- सैलरी: पे मैट्रिक्स में स्तर 10 (56,100 -1,24,500) तय की गई है।

- कैसे करें आवेदन: 27 नवंबर से पहले-पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वो भी https://mpsc.mizoram.gov.in/ पर जाकर।

5. इन पदों पर करेंगे आवेदन तो मिलेगी 1 लाख सैलरी

नीति आयोग ने सीनियर रिसर्च ऑफिसर, डायरेक्टर एंड डिप्टी डायरेक्ट समेत कई पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 

- पदों की संख्या: 

*  इकोनॉमिक ऑफिसर के लिए 12 पद मौजूद है।

डायरेक्टर के लिए 11 पद है।

सीनियर रिसर्च ऑफिसर/ रिसर्च ऑफिसर की बात करें तो 13 पद इस मौजूद है।

* डिप्टी डायरेक्टर जनरल में 3 पद है।

- शैक्षिक योग्यता: सीनियर रिसर्च ऑफिसर/ रिसर्च ऑफिसर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या MBBS या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए।

-  उम्र की सीमा: पदों के मुताबिक उम्र की सीमा निर्धारित है।

- सैलरी:

* सीनियर रिसर्च ऑफिसर को मिलेंगे 1,25,000 रुपये।

* रिसर्च ऑफिसर की सैलरी 1,05,000 रुपये है।

* इकोनॉमिक ऑफिसर की सैलरी 85,000 रुपये है।

* डायरेक्टर की सैलरी की बात करें तो वो 2,15,900 रुपये है।

*डिप्टी डायरेक्टर की सैलरी 2,65,000 रुपये तय की गई है।

- कैसे करें आवेदन: इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020 है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

6. यूको बैंक में कई पदों पर निकली वैकेंसी

यूको बैंक की ओर से कई पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर स्केल-1 और 2 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 

- पदों की संख्या: 91 

- शैक्षिक योग्यता: हर पद के हिसाब से अलग-अलग स्तर की शिक्षा का ज्ञान जरूरी है।

- उम्र की सीमा: सिक्योरिटी ऑफिसर जेएमजीएस-1 के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है। वहीं, बाकी पदों के लिए उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।

- सैलरी: जेएमजीएस- 1 के लिए सैलरी 23 से 30 हजार तक के बीच निर्धारित की गई है।

* एमएमजीएस-2 के लिए सैलरी 31 से 32 हजार तक के बीच होगी।

- कैसे करे आवेदन:  www.ucobank.com पर जाकर आप 17 नवंबर से पहले-पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


7. कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर आवेदन जारी

कांस्टेबल के पदों के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरु होगी और 7 जनवरी तक चलेगी। 

- पदों की संख्या: 4 हजार

- शैक्षिक योग्यता: पद के हिसाब से निर्धारित की गई है।

- उम्र की सीमा: न्यूतम आयु 18 साल तक तय की गई है। महिलाओं के लिए 38 साल और पुरुष के लिए उम्र सीमा 33 साल है। 

- सैलरी:  5200 – 20200 रुपये + ग्रेड वेतन 900 के आधार पर हो सकते है इच्छुक उम्मीदवार को दी जाए।

- कैसे करें आवेदन:  peb.mp.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2021 तक चलेगी।

8. डीडी न्यूज चैनल में इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली के अंदर डीडी न्यूज चैनल के लिए संस्कृत के एडिटर और एंकर के पदों पर नौकरी जारी की गई है। एनुअल कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी निकाली गई है। 

- पदों की संख्या: 4

- शैक्षिक योग्यता: 

* संस्कृत एंकर सह संवाददाता III के लिए योग्यता- 

* संस्कृत/हिंदी या फिर अंग्रेजी के साथ-साथ स्मार्ट संचार की समझ के अलावा संस्कृत में पोस्टग्रेजुएशन की हो।  एक साल का अपने क्षेत्र में अनुभव हो।

संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर के लिए योग्यता:

- पोस्ट ग्रेजुएट संस्कृत में डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म उम्मीदवार के पास होना चाहिए। कम से कम तीन साल का अनुभव हो। 

- उम्र की सीमा: 35 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए।

- सैलरी: एंकर के लिए सैलरी 33,500 रुपए है। वहीं,  संस्कृत  बुलेटिन कॉपी एडिटर के लिए सैलरी 41 हजार रुपए है।

- कैसे करे आवेदन: इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको 500 रुपये का डीडी जमा करना होगा।

9. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर नौकरी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, अकाउंट्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर वैकेंसी जारी की है। 

- पदों की संख्या: 

* टेक्नीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल के लिए 145 पद है।

* टेक्नीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल के लिए 136 पद मौजूद है।

*  टेक्नीशियन अपरेंटिस टेलीकम्यूनिकेशन और इंस्ट्रूमेंटेशन के पद की बात करें तो वो 121 है।

*  ट्रेड अपरेंटिस असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स के लिए 30 पदों की संख्या है।

*  ट्रेड अपरेंटिस (अकाउंटेंट) के लिए 26 पद मौजूद है।

*  डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) की बात करें तो उसके लिए 13 पद है।

*  डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स) के 11 पद मौजूद है।

- शैक्षिक योग्यता: पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता को निर्धारित किया गया है। लेकिन इसमें डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

-  उम्र की सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए।

- सैलरी: पदों के मुताबिक नियुक्त किए गए लोगों की सैलरी होगी। 

- कैसे करें आवेदन: iocl.com पर जाकर आप 22 नवंबर से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं।

10. रेलवे में निकली दसवीं पास के लिए नौकरी

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी ओर से टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 27 नवबंर से पहले-पहले इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं।

- पदों की संख्या: 58 

- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उनका आईटीआई होना जरूरी है।

- उम्र की सीमा: 18 से 33 साल के बीच होना चाहिए।

- सैलरी: पद के आधर पर निर्धारित की गई है।

- कैसे करें आवेदन: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT