Tomato Fever: बच्‍चों पर नई आफत, कोरोना के बाद अब टोमैटो फीवर का खतरा

कोरोना वायरस के बाद अब टमाटर का बुखार आ गया है. इसलिए अपने बच्चों का खास ख्याल रखे.

  • 1257
  • 0

अपने बच्चों को बचाएं क्योंकि कोरोना वायरस की चौथी लहर के बीच बच्चों को निशाना बनाने वाला टमाटर बुखार आ गया है. केरल में टमाटर फ्लू या टमाटर बुखार के 82 मामले सामने आए है. यह रोग पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होता है.

यह भी पढ़ें:घर में निकले 90 कोबरा, तस्वीर देखकर उड़ जायेंगे होश

टमाटर फ्लू के 82 मामले

आपको बता दें कि पहले से परेशान माता-पिता के लिए एक बुरी खबर है. कोरोना के नए रूपों के खतरे के बीच केरल में टमाटर फ्लू या टमाटर बुखार के 82 मामले दर्ज किए गए है. हालांकि झारखंड या देश के अन्य राज्यों में अभी तक टमाटर बुखार के मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है. केरल में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बारीकी से निगरानी कर रहा है. क्योंकि यह बीमारी ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है. उपरोक्त मामले सरकारी अस्पतालों से रिपोर्ट किए गए हैं और निजी अस्पतालों में दर्ज संक्रमणों को केरल सरकार की रिपोर्ट के अनुसार ध्यान में नहीं रखा गया है.

यह भी पढ़ें:शीर्ष अदालत का बड़ा फैसला, राजद्रोह कानून को किया स्थगित

क्या है टमाटर बुखार

टमाटर का बुखार एक अनजाना बुखार है जो अचानक पाया गया है. यह बुखार ज्यादातर केरल में पाया जाता है और अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह बीमारी वायरल फीवर है या चिकनगुनिया या डेंगू बुखार का नतीजा. केरल के कई राज्यों में इस संक्रमण से कोल्लम, नेदुवथुर, आंचल और आर्यनकावु प्रभावित हुए हैं. एहतियात के तौर पर आंगनबाडी केंद्रों को बंद कर दिया गया है. वहीं टमाटर का यह बुखार आते ही अधिकारियों ने गांवों में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT