Hindi English
Login

Tokyo Olympics: बंजरंग पुनिया ने किर्गिस्तान के अकमातालिव को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने आज अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. बजरंग पदक के दावेदार हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 06 August 2021

टोक्यो ओलिंपिक का आज 15वां दिन है. वहीं टोक्यो ओलंपिक अपने आखिरी पड़ाव पर है. बजरंग पुनिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है.  ये मुकाबला 3-3 से बराबर था लेकिन बजरंग ने तकनीकी आधार पर जीत हासिल कर ली. बजंरग ने पहला पीरियड 3-1 से अपने नाम किया था. दूसरे पीरियड में बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से चूक गए.

आखिरी 30 सेकंड तक भी दूसरे पीरियड में बजरंग आगे थे, लेकिन अकमातालिव ने अचानक आक्रामक रुख के साथ दो बार 1-1 अंक जुटाकर बराबरी कर ली. आखिर में बजरंग को ज्यादा बड़ा दांव लगाने के चलते तकनीकी आधार पर विजेता घोषित किया गया. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के Morteza CHEKA GHIASI के साथ होगा. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.