Story Content
पश्चिम बंगाल में लगे लॉकडाउन के नियमों में राज्य सरकार ने गुरुवार को कई और ढील देने का ऐलान कर दिया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए राज्य सरकार ने 28 जून से 15 जुलाई तक के लिए ये लॉकडाउन बढ़ाया था. रेपोर्ट्स के मुतबिक सरकारी आदेश में ऐसा कहा गया है की मेट्रो की सेवाओं को 50% बैठने की क्षमता के साथ वापस खोला जाएगा.
लेकिन वीकएण्ड पर ऐसा नही होगा. राज्य में बस सेवाओं को भी 50% क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इसके लिए जरुरी होगा की स्टाफ ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. राज्य में बैंकों का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक का होगा.
सरकारी आदेश के अनुसार सरकारी और निजी कार्यालयों में आधे कर्मचारियों को बुला कर काम करने की अनुमति दी गयी है. जिम और ब्यूटी पार्लर के कामकाज का समय सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक ka होगा जिसमें 50% क्षमता के साथ लोग काम कर सकते हैं. शादियों me केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं सब्जी बाजार सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक खुल सकेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.