Story Content
कुछ दिन पहले ही भूल बुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज किया था और अब इस फिल्म का टाइटल शॉग को रिलीज कर दिया गया है. यह गाना लगभग-लगभग पूरी तरह से पहले वाले भूल भुलैया के टाइटल सॉन्ग से मिलता है.
ये भी पढ़ें:- यूपी: मुजफ्फरनगर से 900 करोड़ की हेरोइन बरामद, शाहीन बाग से हैदर का कनेक्शन गिरफ्तार
हालांकि भूल भुलैया 2 के के टाइटल सॉन्ग में मयु्जिक को थोड़ा बदला गया है. इस गाने पहले ही नीरज श्रीधर ने गाया था. लेकिन इस बार इस गाने की म्युजिक को बदल दिया गया है. इस गाने के नए म्युजिक कंपोजर है तनिष्क बागची और प्रीतम.
ये भी पढ़ें:- मुंबई से दुर्गापुर जा रही प्लाइट एक बड़े दुर्घटना से बची
इस गाने में कार्तिक आर्यन का डांस भी देखा जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 20 मई 2022 को रुलूज होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.