मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के लोगों पर मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. जहां हमेशा मई में तेज गर्मी पड़ती और लू चलती है, तो वहीं इस बार पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है. फिलहाल 5 मई तक मौसम ऐसे ही मेहरबान बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज 1 मई को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में ओले गिरने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है. साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का आसार है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और राजस्थान में ओले गिरने की संभावना है.
उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई तक तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. शिमला में आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.