माघ महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाई जाती है गुप्त नवरात्रि। आज यानि 10 फरवरी से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि।
क्या है गुप्त नवरात्रि? क्या Mauke Par Kin Rashiyon Ko Hoga Labh? क्या है इसका मतलब? जानना चाहेंगे क्या हैं इसके खास उपाय? आइए बताते हैं आपको।
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाई जाती है गुप्त नवरात्रि। आज यानि 10 फरवरी से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि। बता दें कि माघ माह में इस नवरात्रि का समापन 18 फरवरी को होगा।
कहते हैं कि इस दौरन मां काली की उपासना जाती है या ये खास है क्योंकि आज बनने जा रहे हैं कई शुभ योग। जी हां, आज सर्वार्थ सिद्धि योग या रवि योग बनने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र की माने तो इन दोनों शुभ योगों का साकारात्मक असर सभी राशियों पर पड़ेगा।
9 दिनों में आप घर में सोने या चांदी का सिक्का जरूर लायें। ऐसा करने से आपके घर में धन की बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस दौरन मोर पंख लाना भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आप सभी प्रकार के दुखों से दूर हो जाते हैं या सुख समृद्धि बनी रहती है।
चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि के 9 दिन किन राशियों पर जामकर बरसेगी मां दुर्गी की कृपा।
मेष यानि मेष
मेष राशि के जातक अगले 9 दिन किसी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं। माता रानी की कृपा से इनका अचानक लाभ भी हो सकता है या इसलिए ये समय उनके करियर के लिए बेहद शुभ है।
मिथुन यानी मिथुन
अगर आपकी राशि मिथुन है, तो यह गुप्त नवरात्रि है, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। ना सिर्फ बिजनेस में मज़बूती आएगी, बाल्की धन लाभ होने के साथ-साथ नए आय स्रोत भी मिलेंगे।
कन्या यानि कन्या
क्या गुप्त नवरात्रि है, पूरे 9 दिन आपके बिजनेस में मुनाफे का भ्रम रहेगा। हाँ नहीं. बाल्की आपकी मानसिक स्थिति भी मजबूत होगी।
मकर यानि मकर
आने वाले 9 दिन मकर राशि के जातकों के लिए खुशियों की बहार लेकर आएंगे। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह सही समय है। समाज में आपकी इज्जत होगी या जिसके भी काम में हाथ डालेंगे, वहां सफलता के झंडे गाड़ेंगे।
तो ये थी वो 4 राशियां जो आर्थिक, सामाजिक या भावनात्मक रूप से गुप्त नवरात्रि हैं, हर तरह से फायदे में रहेंगी। हम आशा करते हैं आपके लिए ये नवरात्रि ढेरों खुशियां, धनलाभ, या समृद्धि लेकर आएं।