Story Content
फिरोजाबाद के बाद जिले में रहस्यमई बुखार की वजह से बच्चों की हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे लगातार बच्चों की बुखार के बाद मौत हो रही है. अब तक जिले में 14 लोगों की रहस्यमई बुखार के चलते मौत बताई जा रही है. वहीं, लोगो ने बच्चों की मौत को कोरोना की तीसरी जोड़ना शुरू कर दिया है. वही स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की मौत का कारण डेंगू बतया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर को अफवाह बताया है. सूत्रों के मुताबिक जनपद के जो गांव डेंगू की चपेट में आए हैं. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम है डेरा डाले हुए हैं.
चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू और अन्य बीमारियों के चलते बच्चों की मौत हो रही है. वही आपको बता दे की अभी तक जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है, जांचे चल रही हैं. जिला अस्पताल मथुरा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमन ने बताया कि बच्चों की जो मौत हो रही है, उसमें कोरोना तीसरी लहर की कोई संभावना नहीं है. बच्चों की मौत का कारण डेंगू बुखार या अन्य कारण है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.